Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Daily Current Affairs MCQs | 07 July 2023

Updated On:

Rate this post

Current affairs quiz in Hindi: उस्मानी कोचिंग सेंटर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में पहले आईआईटी परिसर की स्थापना, विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप 2023 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. किस देश में भारत के बाहर पहले आईआईटी परिसर की स्थापना की जाएगी?
(a) केन्या 
(b) दक्षिण अफ्रीका 
(c) मिस्र 
(d) तंजानिया 

Ans: (d) तंजानिया
आईआईटी मद्रास के एक नए परिसर की स्थापना के लिए भारत और तंजानिया ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है. यह भारत के बाहर स्थापित होने वाला पहला आईआईटी परिसर है. केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है. तंज़ानिया एक पूर्वी अफ़्रीकी देश है, इसकी राजधानी डोडोमा है.

2. किस जोड़ी ने विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप 2023 में जूनियर मिश्रित टीम कंपाउंड का स्वर्ण पदक जीता?
(a) प्रियांश और अवनीत कौर
(b) तरूणदीप और दीपिका कुमारी 
(c) अतानु दास और डोला बनर्जी
(d) तरूणदीप और अवनीत कौर

Ans: (a) प्रियांश और अवनीत कौर
विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप 2023 में भारतीय जोड़ी प्रियांश और अवनीत कौर ने आयरलैंड में जूनियर मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने फाइनल में इज़राइल की टीम को 146-144 के करीबी स्कोर से हराया. भारत के मानव जाधव और ऐश्वर्या शर्मा ने भी कैडेट मिश्रित कंपाउंड स्पर्धा में मेक्सिको को हराकर कांस्य पदक जीता. विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप कार्यक्रम 3 से 9 जुलाई तक आयरलैंड में आयोजित किया जा रहा है.

3. किसे एआईएफएफ पुरुष प्लेयर्स ऑफ ईयर 2023 नामित किया गया है?
(a) सुनील क्षेत्री 
(b) लालियानजुआला चांग्ते 
(c) दीपक कुमार 
(d) रवि दहिया 

Ans: (b) लालियानजुआला चांग्ते
भारत और मुंबई सिटी एफसी के खिलाड़ी लालियानजुआला चांग्ते को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर नामित किया गया है. लालियानजुआला ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और राष्ट्रीय टीम में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं मनीषा कल्याण ने लगातार दूसरी बार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर का अवार्ड जीता.

4. किसे बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) रिया सिंह 
(b) अर्जुन मोहंती 
(c) आधव अर्जुन
(d) अजय सिन्हा  

Ans: (c) आधव अर्जुन
तमिलनाडु बास्केटबॉल एसोसिएशन (टीएनबीए) के अध्यक्ष आधव अर्जुन को बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है. आधव ने 39 में से 38 वोट हासिल कर मौजूदा अध्यक्ष के गोविंदराज को हराया. बीएफआई, भारत में बास्केटबॉल खेल का शासी निकाय है. इसकी स्थापना 1950 में की गयी थी. यह FIBA एशिया और भारतीय ओलंपिक संघ से संबद्ध है.

5. दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश ग्लोबल पीस इंडेक्स 2023 के अनुसार कौन सा है?
(a) डेनमार्क
(b) आयरलैंड
(c) न्यूज़ीलैंड 
(d) आइसलैंड

Ans: (d) आइसलैंड
हाल ही में ग्लोबल पीस इंडेक्स (जीपीआई) 2023 जारी किया गया है. इसके तहत दुनिया के 163 देशों की रैंकिंग तैयार की गयी है. इस रैंकिंग के अनुसार आइसलैंड दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश है. इसमें वर्ष 2022 के डेटा को शामिल किया गया है. यह रिपोर्ट इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) द्वारा जारी की गयी है. ग्लोबल पीस इंडेक्स (जीपीआई) 2022 की रैंकिग में भारत 126वें स्थान पर है. रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान दुनिया का सबसे अशांत देश है.

6. किस देश के साथ भारतीय नौसेना ने कोच्चि में 11 दिवसीय सैन्य अभ्यास का आयोजन किया?    
(a) यूएसए  
(b) जापान 
(c) फ्रांस 
(d) जर्मनी 

Ans: (a) यूएसए
भारत और अमेरिका की नौसेनाओं ने कोच्चि में 11 दिवसीय सैन्य अभ्यास का आयोजन किया, जो परिचालन समन्वय को बढ़ावा देने पर केंद्रित था. दोनों नौसेनाएं 2005 से संयुक्त बचाव और ईओडी अभ्यास में भाग ले रही हैं. यह इस आयोजन का सातवां संस्करण था.

7. किसने राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में पुरुषों की 800 मीटर फ़्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
(a) महेश कोहली 
(b) मृदुल सिन्हा 
(c) रवि नायक 
(d) आर्यन नेहरा 

Ans: (d) आर्यन नेहरा
भारत के तैराक आर्यन नेहरा ने राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में पुरुषों की 800 मीटर फ़्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. इसके साथ ही उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया है. कर्नाटक की हर्षिका रामचंद्र और महाराष्ट्र की तैराक अनन्या नायक ने भी क्रमशः महिलाओं की 200 मीटर मेडले और 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया.

Also Read:-

Related Post

23 April 2025 Current Affairs

23 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

23 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
22 April 2025 Current Affairs

22 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

22 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
18 April 2025 Current Affairs

18 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

18 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
16 April 2025 Current Affairs

16 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

16 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|

Leave a Comment