One liner current affairs in Hindi: 07 फरवरी 2023 – इसमें गूगल चैटबॉट बार्ड (Bard), मोंटी देसाई, डॉ. हिफजुर रहमान, ऐरन फिंच आदि को सम्मलित किया गया है.
One liner current affairs in Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें गूगल चैटबॉट बार्ड (Bard), मोंटी देसाई, डॉ. हिफजुर रहमान, ऐरन फिंच आदि को सम्मलित किया गया है.
- नेपाल क्रिकेट असोसिएशन ने किस भारतीय को नेपाल की पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है- मोंटी देसाई
- किस केंद्रीय मंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों के युवाओं और देश के अन्य हिस्सों के युवाओं के बीच सहानुभूति पैदा करने के उद्देश्य से ‘युवा संगम’ पोर्टल लॉन्च किया- धर्मेंद्र प्रधान
- गूगल ने एक नया एआई चैटबॉट पेश किया है, इसका नाम क्या है- बार्ड (Bard)
- किसे चाड गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है- डॉ. हिफजुर रहमान
- किस कंपनी ने हैवी-ड्यूटी ट्रकों के लिए भारत की पहली हाइड्रोजन-संचालित तकनीक लांच की है- रिलायंस ग्रुप
- ऑस्ट्रेलिया के किस क्रिकेटर ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है- ऐरन फिंच
- ग्रीन बांड लॉन्च करने वाला देश का पहला नागरिक निकाय (Civic body) कौन बना है- इंदौर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन
Current Affairs in Hindi One Liner 06 February 2023