One liner Current Affairs in Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. यूएसए ईस्ट कोस्ट का निदेशक, एसडीएटी-डब्ल्यूएसएफ स्क्वैश विश्व कप 2023 आदि को सम्मलित किया गया है.
1. किसे भारतीय आर्थिक व्यापार संगठन ने यूएसए ईस्ट कोस्ट का निदेशक नियुक्त किया है– नूतन रूंगटा
2. पहली भारतीय तलवारबाज़ खिलाड़ी एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली कौन है– भवानी देवी
3. किसके साथ इंडिगो एयरलाइन ने 500 A320 विमानों की खरीद के लिए डील की है– एयरबस
4. किस देश ने एसडीएटी-डब्ल्यूएसएफ स्क्वैश विश्व कप 2023 का टाइटल जीता– मिस्र
5. किस देश को भारत ने स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट ‘आईएनएस कृपाण’ उपहार में दिया है– वियतनाम
6. किस राज्य में भारत के राष्ट्रीय खेलों के 37वें संस्करण का आयोजन किया जायेगा– गोवा
7. शॉट-पुट में राष्ट्रीय व एशियाई रिकॉर्ड भारत के किस खिलाड़ी ने तोड़ दिया है– तजिंदरपाल सिंह तूर
Also Read This:-
4 thoughts on “One Liner Daily Current Affairs 20 June 2023”