Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 5

Updated On:

Rate this post

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 MOST IMPORTANT REASONING क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्‍यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।

1. एक शब्द बड़े अक्षरों में लिखा गया है। इसके बाद चार शब्द लिखे गए हैं। इनमें से तीन शब्द बड़े अक्षरों वाले शब्द के अक्षरों द्वारा नहीं बनाए जा सकते हैं। उस शब्द को पहचानिए जो बड़े अक्षरों में लिखे शब्द के अक्षरों द्वारा लिखा जा सकता है।

BLASPHEMOUSLY

(a) SPHERE

(b) LAPSE

(c) MOUTH

(d) BIBLE

Ans: (b) LAPSE

2. एक स्वर्णकार के पास पाँच अंगूठियाँ हैं। इन सबका वजन अलग-अलग है।

अंगूठी D का वजन अंगूठी E के वजन से दोगुना है।

अंगूठी E का वजन अंगूठी F के वजन से साढ़े चार गुना है।

अंगूठी F का वजन अंगूठी G के वजन से आधा है।

अंगूठी G का वजन अंगूठी H के वजन से आधा है।

अंगूठी H का वजन अंगूठी D से कम है लेकिन अंगूठी F से अधिक है। निम्नलिखित में से किसके द्वारा वजन का अवरोही क्रम दर्शाया जाता है ?

(a) D, E, G, H, F

(b) D, E, F, H, G

(c) E, G, H, D, F

(d) D, E, H, G, F

Ans: (d) D, E, H, G, F

3. 20 छात्रों की एक कक्षा में छात्रों की औसत लम्बाई 105 सेमी है। यदि 120 सेमी की औसत लम्बाई वाले 10 छात्रों को उस कक्षा में मिला दिया जाए, तो कक्षा में छात्रों की औसत लम्बाई क्या हो जाएगी?

(a) 117.5 सेमी

(b) 116 सेमी

(c) 110 सेमी.

(d) 108 सेमी

Ans: (c) 110 सेमी.

निर्देश ( प्रश्न 4-5 ) नीचे दी गई सूचना के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दीजिए ।

एक लड़का 3 किमी दक्षिण की ओर चला, फिर वह पश्चिम की ओर घूमा और 5 किमी चला, फिर वह उत्तर की ओर घूमा और 6 किमी चला। अब वह पूर्व की ओर घूमा और 5 किमी चला।

4. लड़का उस स्थान से कितनी दूर है जहाँ से वह चला था ?

(a) 3 किमी

(b) 8 किमी

(c) 14 किमी

(d) 19 किमी

Ans: (a) 3 किमी

5. यात्रा पूरी करते समय लड़का किस दिशा में चल रहा था?

(a) उत्तर

(b) दक्षिण

(c) पूर्व

(d) पश्चिम

Ans: (c) पूर्व

6. दो वक्तव्यों के आगे दो निष्कर्ष I व II दिए गए हैं। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अन्तर होने पर भी दोनों वक्तव्यों की पड़ताल, सत्य समझकर कीजिए। आप तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निश्चित रूप से दिए गए वक्तव्यों में से लिया गया है?

वक्तव्य

सचिन बढ़िया क्रिकेट खिलाड़ी है।

सचिन की बहन अच्छा गाती है।

निष्कर्ष

I. सचिन और उसकी बहन अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

II. सचिन और उसकी बहन प्रतिभाशाली हैं।

(a) केवल निष्कर्ष I निकलता है

(b) केवल निष्कर्ष II निकलता है

(c) न निष्कर्ष I निकलता है और न ही निष्कर्ष II

(d) निष्कर्ष I तथा निष्कर्ष II दोनों निकलते हैं

Ans: (b) केवल निष्कर्ष II निकलता है

Ans: (a) 6

Ans: (a)

Ans: (a)

Ans: (b) 6

Ans: (C)

Ans: (b)

Ans: (C)

निर्देश (प्रश्न 14-20) दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द/ अक्षर/संख्या को चुनिए ।

14. मूर्तिकार : प्रतिमा :: कवि : ?

(a) कविता

(b) संगीत

(c) चित्रकारी

(d) नृत्य

Ans: (a) कविता

15. रिवाज: संस्कृति : : रस्म : ?

(a) धर्म

(b) पंथ

(c) प्रथा

(d) समारोह

Ans: (c) प्रथा

16. धमकी : असुरक्षा : ललकारना : ?

(a) लड़ाई

(b) संघर्ष

(c) प्रयत्न

(d) श्रम

Ans: (a) लड़ाई

17. ABDC : FGIH :: DEGF 😕

(a) STRP

(b) MNPO

(c) DEFG

(d) XYZA

Ans: (b) MNPO

18. FIRST : RIFTS : : GHOST : ?

(a) OGHST

(b) OHGST

(c) OHGTS

(d) OGHTS

Ans: (c) OHGTS

19. B 2 D, F 3 H, I 4 M, ?

(a) S5N

(b) N5S

(c) N6S

(d) M5S

Ans: (b) N5S

20. 4, 16, 12: 3, 9, 6: : 6, 36, 30: ?

(a) 5, 25, 20

(b) 7,49,42

(c) 9, 81, 72

(d) 2, 4, 2

Ans: (a) 5, 25, 20

दोस्‍तों यदि पोस्‍ट पसंद आये तो अपने दोस्‍तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्‍ट के माध्‍यम से लाभ ले सकें। धन्‍यवाद

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-4

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-5

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 4

इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar English Practice Set 1

Related Post

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 12

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-17

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-16

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-15

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

Leave a Comment