One liner Current Affairs in Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें विश्व मौसम विज्ञान संगठन, तेलंगाना का स्थापना दिवस आदि को सम्मलित किया गया है.
- विश्व मौसम विज्ञान संगठन के उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है- मृत्युंजय महापात्र
- तेलंगाना का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है- 02 जून
- एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किस मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया- अग्नि -2
- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है– विद्युत बिहारी स्वैन’
- विश्व मौसम विज्ञान संगठन के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है- अब्दुल्ला अल मंडौस (UAE)
- विश्व मौसम विज्ञान संगठन की पहली महिला महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- सेलेस्ते साउलो
- किसने हाल ही में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन (AOA) का पदभार ग्रहण किया है- राजेश कुमार आनंद
- भारत ने किस टीम को हराकर पुरुष हॉकी जूनियर एशिया कप का खिताब जीता- पाकिस्तान
Also Read This
- Current Affairs in Hindi One Liner 10 February 2023
- Current Affairs in Hindi One Liner 09 February 2023
- Current Affairs in Hindi One Liner 08 February 2023
- Current Affairs in Hindi One Liner 07 February 2023
- Current Affairs in Hindi One Liner 06 February 2023