Current affairs quiz in Hindi: उस्मानी कोचिंग सेंटर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में उड़ने वाली छिपकली, नेशनल टाइम रिलीज़ स्टडी (एनटीआरएस) 2023 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. किस शहर में भारत की पहली महिला कबड्डी लीग का उद्घाटन किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) दुबई
(c) कोलकाता
(d) दोहा
Ans: (b) दुबई
भारत की पहली महिला कबड्डी लीग (डब्ल्यूकेएल) का उद्घाटन दुबई में किया गया. मेन्स प्रो कबड्डी लीग की सफलता के बाद महिला एथलीटों के लिए यह एक नई शुरुआत है. इस लीग में आठ टीमें शामिल हैं, जिसमें कुल 96 खिलाड़ी हैं, जिनमें से प्रत्येक भारतीय राज्यों का प्रतिनिधित्व कर रही है. विजेता टीम को लगभग 0.5 मिलियन दिरहम (1 करोड़ INR के बराबर) का पुरस्कार दिया जाएगा.
2. किस शहर में G20शिक्षा कार्य समूह की बैठक आयोजित की जाएगी?
(a) पुणे
(b) जयपुर
(c) पटना
(d) अहमदाबाद
Ans: (a) पुणे
भारत की G20 अध्यक्षता के तहत G20 चौथी शिक्षा कार्य समूह की बैठक का आयोजन 20 से 21 जून के बीच पुणे में आयोजित की जाएगी. इसमें G-20 सदस्य देशों, गेस्ट कंट्री और ओईसीडी, यूनेस्को और यूनिसेफ जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 85 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है. इस बैठक में शिक्षा, डिजिटल पहल, अनुसंधान और कौशल विकास में सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा.
3. गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर एक्सिस बैंक ने किसे नियुक्त किया है?
(a) शक्तिकांत दास
(b) उर्जित पटेल
(c) एनएस विश्वनाथन
(d) अजय मेहरा
Ans: (c) एनएस विश्वनाथन
एक्सिस बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन को गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है. बैंक के निदेशक मंडल ने तीन साल की अवधि के लिए विश्वनाथन को नियुक्त किया है. एक्सिस बैंक के अलावा, विश्वनाथन को अप्रैल 2023 में रेज़रपे में सलाहकार बोर्ड के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था. विश्वनाथन 1981 में आरबीआई में शामिल हुए थे और मार्च 2020 में डिप्टी गवर्नर के पद से रिटायर हुए थे.
4. किसके द्वारा ‘सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप’का निर्माण किया गया है?
(a) सी-डैक
(b) आईयूसीएए
(c) डीआरडीओ
(d) टेक महिंद्रा
Ans: (b) आईयूसीएए (IUCAA)
पुणे स्थित इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (IUCAA) ने एक अनोखा स्पेस टेलीस्कोप सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप (SUIT) का निर्माण किया है. इसका उपयोग इसरो के पहले सोलर मिशन आदित्य-L1 में किया जायेगा. यह स्पेस टेलीस्कोप 2000 से 4000A वेवलेंथ रेंज में सूर्य की फुल डिस्क इमेज प्रदान करेगा जो पहले कभी संभव नहीं हो पाया है. आदित्य-L1 मिशन में सात पेलोड के साथ इस स्पेस टेलीस्कोप को भेजा जायेगा.
5. किस जोड़ी ने इंडोनेशिया बैडमिंटन ओपन के डबल्स का खिताब जीता?
(a) सात्विक और चिराग
(b) बी साईं प्रणीत और लक्ष्य सेन
(c) चिराग और लक्ष्य सेन
(d) श्रीकांत किदांबी और सात्विक
Ans: (a) सात्विक और चिराग
एभारतीय शटलर्स सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन के इतिहास में मेन्स डबल्स में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. यह इंडोनेशिया ओपन में भारत का किसी भी डबल्स कैटेगरी में पहला स्वर्ण पदक है. इस जोड़ी ने फाइनल में विश्व चैंपियन आरोन चिया और सोह वूई यिक को हराकर यह ख़िताब जीता.
6. गोरखपुर में स्थित गीता प्रेस के 100-वर्ष पूरे होने पर, इसे किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) द प्रेस अवार्ड
(b) पुलित्जर पुरस्कार
(c) गांधी शांति पुरस्कार
(d) जॉर्ज पोल्क पुरस्कार
Ans: (c) गांधी शांति पुरस्कार
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने गोरखपुर, उत्तर प्रदेश स्थित गीता प्रेस के 100-साल पूरे होने पर इसे गांधी शांति पुरस्कार-2021 से सम्मानित करने का फैसला किया है. यह पुरस्कार मानवता के सामूहिक उत्थान में योगदान के लिए गीता प्रेस के महत्वपूर्ण व अद्वितीय योगदान के लिए दिया जाता है. यह अवार्ड गांधीवादी जीवन शैली का प्रतीक है.
7. किस टीम को हराकर भारत ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप का टाइटल जीता?
(a) कतर
(b) पाकिस्तान
(c) यूएई
(d) लेबनान
Ans: (d) लेबनान
भारत ने कलिंगा स्टेडियम में लेबनान को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीत लिया है. इस जीत के साथ भारत ने 46 साल बाद लेबनान के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज की है. भारत की ओर से सुनील छेत्री ने 46वें और छांगटे ने 66वें मिनट में गोल किया. भारत को $50,000 और उपविजेता लेबनान को $25,000 की पुरस्कार राशि मिली. भारत के संदेश झिंगन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.
Also Read:-
4 thoughts on “Daily Current Affairs MCQs | 19 June 2023”