One liner current affairs in Hindi: 10 फरवरी 2023 – महिला प्रीमियर लीग,रोहित शर्मा, पी के रोज़ी, SSLV-D2 रॉकेट आदि को सम्मलित किया गया है.
One liner current affairs in Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें महिला प्रीमियर लीग,रोहित शर्मा, पी के रोज़ी, SSLV-D2 रॉकेट आदि को सम्मलित किया गया है.
- इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान कौन बने है- रोहित शर्मा
- इसरो ने हाल ही में किस रॉकेट से तीन सैटेलाइट्स को लो अर्थ ऑर्बिट में स्थापित किया है- SSLV-D2 रॉकेट
- भारत में पहली बार किस राज्य / केन्द्र-शासित प्रदेश में लिथियम के भंडार मिले है- जम्मू और कश्मीर
- महिला प्रीमियर लीग (WPL) में कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की स्वामित्व वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी का नाम क्या है- यूपी वॉरियर्ज
- मलयालम सिनेमा की किस एक्ट्रेस की 120वीं जयंती पर गूगल ने डूडल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी- पी के रोज़ी
- हाल ही में जारी ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स (GQII) 2021 में भारत की रैंक क्या है- 10वीं
- किस देश ने ऊर्जा संकट पर देश में ‘आपदा की स्थिति'(State of disaster) की घोषणा की है- दक्षिण अफ्रीका
इसे भी पढ़ें:-
Current Affairs in Hindi One Liner 09 February 2023