Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

CRPF HCM & ASI Steno Exam 2023 | Reasoning Practices Set-2

Updated On:

Rate this post

CRPF Head Constable Exam Quiz in Hindi : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा हेड कांस्टेबल के कई पदों के लिए आवेदन निकाले गये हैं। यहाँ पर हम आपके लिए उन्हीं में से एक हेड कांस्टेबल के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रृंखला लेकर आये हैं। यहाँ पर हम आपके लिए CRPF HC Ministerial Quiz in Hindi लेकर आये हैं। अगर आपने CRPF Head Constable के लिए आवेदन किया है तो ये Important Questions for CRPF Head Constable Ministerial Quiz आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे।

CRPF Head Constable Ministerial Exam Quiz / Questions in Hindi

CRPF HC Ministerial Exam Questions in Hindi : हमारी टीम ने काफी रिसर्च कर के आपके लिए ये सभी क्विज़ तैयार किये हैं। ये सभी क्विज़ जो आपको CRPF Head Constable Ministerial परीक्षा के लिए दिए जा रहे हैं, सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल परिक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार ही बनाए गए हैं। अगर आप इन सभी प्रश्नों (Usmani Coaching Center) के माध्यम से तैयारी करते हैं तो अवश्य ही आपको इस परीक्षा में सफलता मिलेगी।

सामान्‍य बुद्धि परीक्षण

निर्देश (प्रश्‍न 01-02) दिए गए शब्‍दों को सार्थक एवं आरोही क्रम में व्‍यवहस्थित करें और सही क्रम दर्शाते हुए विकल्‍प चुनें।

1. १.शुक्र             २. पृथ्‍वी              ३. मंगल            ४. बुध                 ५. बृहस्‍पति

(A) ४, 2, 1, 3, 5         

(B) 4, 2, 1, 5, 3

(C) 4, 1, 2, 3, 5

(D) 4, 1, 2, 5, 3

Ans: (C) 4, 1, 2, 3, 5

2. १. पृष्‍ठ            २. पुस्‍तकअल्‍मारी        ३. पुस्‍तकालय                ४. पुस्‍तकें               ५.पुस्‍तकसूची

(A) 2, 5, 4, 3, 1

(B) 1, 5, 4, 3, 2

(C) 1, 4, 2, 5, 3

(D) 1, 2, 4, 5, 3

Ans: (C) 1, 4, 2, 5, 3

३. अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्‍थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंख्‍ला को पूरा करेगा।

ab _ babc _ ab _ b _ bcb _ b

(A) c b c a a

(B) c a b a c

(C) a b c b a

(D) a c a c a

Ans: (A) c b c a a

४. एक अनुक्रम दिया है, जिसमें एक पद लुप्‍त है। दिए गए विकल्‍पों में से वह सही विकल्‍प चुनिए।

ABEF, IJMN, ?

(A) QRVU

(B) QRUV

(C) QRVW

(D) QSVU

Ans: (B) QRUV

निर्देश (प्रश्‍न 05-09) दिए गए विकल्‍पों में से लुप्‍त संख्‍या ज्ञान कीजिए।

5. 0, 6, 24, 60, ?, 210

(A) 117

(B) 119

(C) 120

(D) 153

Ans: (C) 120

6.

४९८१६४
४९
२५१६३६
१०?११

(A) 6

(B) 4

(C) 9

(D) 16

Ans: (A) 6

७.

१४२१२८
२१२८३५
?३५?

(A) 35 एवं 49

(B) 2८ एवं 42

(C) 21 एवं 42

(D) 49 एवं 28

Ans: (B) 28 एवं 42

८.

२४३९?
२०३०४०

(A) 44

(B) 49

(C) 50

(D) 56

Ans: (D) 56

९.

३९६५?

(A) 91

(B) 68

(C) 56

(D) 104

Ans: (A) 91

10. रमेश 15 मीटर उत्तर में जाता है, तब दाएँ मुड़कर 20 मीटर चलता है, उसके बाद फिर दाएँ मुड़कर 10 मीटर चलता है। उसके बाद फिर से दाएँ मुड़कर 20 मीटर चलता है। वह अपनी प्रारम्भिक स्थिति से कितने मीटर पर है?

(A) 5 मीटर

(B) 10 मीटर

(C) 15 मीटर

(D) 20 मीटर

Ans: (A) 5 मीटर

११. घड़ी 7.३० बजे दिखा रही है। यदि मिनट की सुई पश्चिम दिशा को दिखा रही है, तो घण्‍टे की सुई किस दिशा को दिखाएगी?

(A) उत्तर

(B) उत्तर पूर्व

(C) उत्तर पश्चिम

(D) दक्षिण पूर्व

Ans: (C) उत्तर पश्चिम

निर्देश (प्रश्‍न 12-14) निम्‍नलिखित विकल्‍पों में से वह शब्‍द चुनिए जो दिए गए शब्‍द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।

१२. PENULTIMATE

(A) PEANUT

(B) MINUTE

(C) ELIMINATE

(D) LIME-TEA

Ans: (C) ELIMINATE

13. PROCRASTINATE

(A) PATTERN

(B) PRACTOR

(C) PRINTED

(D) PAINTER

Ans: (C) PRINTED

14. ADOLESCENT

(A) ENCLOSE

(B) DONATE

(C) SECRET

(D) LEAST

Ans: (C) SECRET

15. यदि SPANK को PSNAK कोड में लिखा जाता है, तो THROW को किस कोड में लिखा जाएगा?

(A) HTWOR

(B) HTWRO

(C) HTROW

(D) HTORW

Ans: (D) HTORW

16. यदि ANCIENT को 2516859 और NATURE को 529048 कोड में लिखा जाता है, तो  TRAIN को किस कोड में लिखा जाएगा?

(A) ९४२८५

(B) ९२४५६

(C) ९४२६५

(D) ९४१६८

Ans: (C) 94265

१७. यदि BLUE को EUBL लिखा जाता है, तो BULB को किस रूप में लिखा जाएगा?

(A) BLUB

(B) BBUL

(C) BBLU

(D) BLBU

Ans: (D) BLBU

18. 1620 का 40% + 960 का 30% = 5200 का ? %

(A) 12

(B) 24

(C) 16

(D) 18

Ans: (D) 18

१९. निम्‍नलिखित में से किन चिन्हों को परस्‍पर बदलने से दिया गया समीकरण सही बनेगा?

Ans: (A) X AND +

२०. यदि ‘B’ जोड़ के लिए, ‘G’ घटाव के लिए है, ‘E’ गुणा के लिए है, ‘C’ भाग के लिए है, ‘D’ बराबर के लिए है, ‘A’ अधिक के लिए है, ‘F’ कम के लिए है। प्रत्‍येक विकल्‍प में से केवल एक अभिव्‍यक्ति अक्षर प्रतीक के अनुसार सही है। उसी सही अभिव्‍यक्ति को ज्ञार कीजिए।

(A) 15C3B2A6E2

(B) 15B2G5A4G4

(C) 15C3B2D6B1

(D) 15B3D4E6

Ans: (B) 15B2G5A4G4

Related Post

CRPF HCM & ASI Steno Exam 2023 | GK Practices Set-1

CRPF Head Constable Exam Quiz in Hindi : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा हेड कांस्टेबल के कई पदों के लिए आवेदन निकाले गये हैं। यहाँ ...

|

CRPF HCM & ASI Steno Exam 2023 | Reasoning Practices Set-1

CRPF Head Constable Exam Quiz in Hindi : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा हेड कांस्टेबल के कई पदों के लिए आवेदन निकाले गये हैं। ...

|

CRPF HCM & ASI Steno Exam 2023 | Hindi Practices Set -1

CRPF Head Constable Exam Quiz in Hindi : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा हेड कांस्टेबल के कई पदों के लिए आवेदन निकाले गये हैं। ...

|

Leave a Comment