CRPF Head Constable Exam Quiz in Hindi : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा हेड कांस्टेबल के कई पदों के लिए आवेदन निकाले गये हैं। यहाँ पर हम आपके लिए उन्हीं में से एक हेड कांस्टेबल के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रृंखला लेकर आये हैं। यहाँ पर हम आपके लिए CRPF HC Ministerial Quiz in Hindi लेकर आये हैं। अगर आपने CRPF Head Constable के लिए आवेदन किया है तो ये Important Questions for CRPF Head Constable Ministerial Quiz आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे।
CRPF Head Constable Ministerial Exam Quiz / Questions in Hindi
CRPF HC Ministerial Exam Questions in Hindi : हमारी टीम ने काफी रिसर्च कर के आपके लिए ये सभी क्विज़ तैयार किये हैं। ये सभी क्विज़ जो आपको CRPF Head Constable Ministerial परीक्षा के लिए दिए जा रहे हैं, सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल परिक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार ही बनाए गए हैं। अगर आप इन सभी प्रश्नों (Usmani Coaching Center) के माध्यम से तैयारी करते हैं तो अवश्य ही आपको इस परीक्षा में सफलता मिलेगी।
CRPF Head Constable Ministerial Exam Quiz in Hindi
CRPF Head Constable GK Quiz in Hindi
Q 1: भारत में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने का अधिकार किसके पास है ?
(A) भारत की संसद
(B) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(C) भारत का राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A) भारत की संसद
Q 2: भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे कम है ?
(A) केरल उच्च न्यायालय
(B) सिक्किम उच्च न्यायालय
(C) गुजरात उच्च न्यायालय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (B) सिक्किम उच्च न्यायालय
Q 3: पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?
(A) 1916
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1919
Ans : (A) 1916
Q 4: देश में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की उदघोषणा किन परिस्थितियों में कर सकता है ?
(A) 14 दिसम्बर 1962
(B) 5 दिसम्बर 1962
(C) 26 अक्टूबर 1962
(D) 16 नवम्बर 1962
Ans : (C) 26 अक्टूबर 1962
Q 5: राज्य में आपातकाल के समय राज्य का शासन किसके हाथ में रहता है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) मुख्य न्यायाधीश
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति
Ans : (D) राष्ट्रपति
Q 6: किस समिति को स्थायी मितव्ययिता समिति भी कहा जाता है ?
(A) लोक लेखा समिति
(B) संयुक्त प्रवर समिति
(C) नियम समिति
(D) प्राक्कलन समिति Committee
Ans : (D) प्राक्कलन समिति Committee
Q 7: लोकसभा समिति में कुल कितने सदस्य होते हैं ?
(A) 15
(B) 22
(C) 30
(D) 45
Ans : (B) 22
Q8 : भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट की समीक्षा करने वाली संसदीय समिति है ?
(A) आकलन समिति
(B) लोकलेखा समिति
(C) प्रवर समिति
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (B) लोकलेखा समिति
Q 9: न्यायिक पुनर्विलोकन का अधिकार किसे है ?
(A) उच्च न्यायालय
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा
(D) उच्चतम न्यायालय
Ans : (D) उच्चतम न्यायालय
Q 10: भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय है ?
(A) 15
(B) 16
(C) 18
(D) 21
Ans : (D) 21
Q 11: भारत के मुख्य न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति आयु क्या है ?
(A) 60 वर्ष
(B) 65 वर्ष
(C) 55 वर्ष
(D) 62 वर्ष
Ans : (B) 65 वर्ष
Q 12: भारत के किस संघ शासित क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है ?
(A) चण्डीगढ़
(B) दिल्ली
(C) पाण्डिचेरी
(D) लक्षद्वीप
Ans : (B) दिल्ली
Q 13: राष्ट्रीय आपातकाल की उदघोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु रखा जाना आवश्यक है ?
(A) एक माह के अंदर
(B) छह माह के अंदर
(C) एक वर्ष के अंदर
(D) दो माह के अंदर
Ans : (A) एक माह के अंदर
Q 14: भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आजतक कितनी बार की गई है ?
(A) 5 बार
(B) 3 बार
(C) 1 बार
(D) कभी नहीं
Ans : (D) कभी नहीं
Q 15: किसी राज्य में सामन्यतः किसके परामर्श से राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है ?
(A) सीधे राष्ट्रपति से
(B) राज्य के राज्यपाल से
(C) कार्यकारी सरकार से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (B) राज्य के राज्यपाल से
Q 16: निम्नलिखित में से वह समिति कौनसी जिसमें राज्यसभा का कोई सदस्य नहीं होता है ?
(A) सार्वजिनक उपक्रम समिति
(B) नियम समिति
(C) प्राक्कलन समिति
(D) लोक लेखा समिति
Ans : (C) प्राक्कलन समिति
Q 17: निम्न में से कौन-सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियंत्रण का अंग नहीं है ?
(A) लोक लेखा समिति
(B) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा
(C) प्राक्कलन समिति
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (B) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा
Q 18: भारत में न्यायपालिका का स्वरूप है ?
(A) विकेन्द्रीकृत
(B) एकीकृत
(C) सामूहिक
(D) व्यावहारिक
Ans : (B) एकीकृत
Q 19: सर्वोच्च न्यायालय कौन-सा प्रलेख जारी नहीं कर सकता है ?
(A) निषेधाज्ञा
(B) परमादेश
(C) प्रतिषेध
(D) परमादेश
Ans : (A) निषेधाज्ञा
Q 20: सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है ?
(A) सहायक अनुदान
(B) आकस्मिकता निधि
(C) लोक लेखा
(D) संचित निधि
Ans : (D) संचित निधि
Q 21: ऋग्वेद का नदी सुक्त किस मंडल में है?
(A) प्रथम मंडल
(B) तृतीय मंडल
(C) षष्ठ मंडल
(D) दशम मंडल
Ans : (D) दशम मंडल
Q 22: निम्न में से किसने आर्य समाज की स्थापना की थी?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) दयानंद सरस्वती
(D) राजा राममोहन राय
Ans : (C) दयानंद सरस्वती
Q 23: निम्नलिखित में से किसकी रचना ‘सत्यार्थ प्रकाश’ है ?
(A) केशवचन्द्र सेन
(B) दयानंद सरस्वती
(C) राजा राममोहन राय
(D) रामकृष्ण परमहंस
Ans : (B) दयानंद सरस्वती
Q 24: सूर्य मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) बैंगलोर
(C) हैदराबाद
(D) कोणार्क
Ans : (D) कोणार्क
Q 25: अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(A) कल्पना चावला
(B) राकेश शर्मा
(C) सुनीता विलियम्स
(D) रवीश मल्होत्रा
Ans : (B) राकेश शर्मा