23 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो रोजाना के करेंट अफेयर्स को पढ़ना और समझना आपके लिए बेहद जरूरी है। आज हम आपके लिए 23 अप्रैल 2025 के 5 सबसे महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर लेकर आए हैं, जिसमें शामिल हैं 5 सुपर इम्पॉर्टेंट सवाल, जो आज की इस पोस्ट में सामिल हैं आज के टॉप 5 सवाल। इस क्विज में SpaDeX मिशन, मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल, वर्ल्ड अर्थ डे 2025 से जुड़े सवाल शामिल हैं। जो न केवल परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, बल्कि आपकी सामान्य ज्ञान की तैयारी को भी धार देंगे। 23 April 2025 Current Affairs की ये पोस्ट आप सभी पाठकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। जितने भी सवाल इस पोस्ट में दिये हुए हैं ये सभी सवाल आपके आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। उस्मानी कोचिंग सेंटर इसी प्रकार का कोटेंट अपने पाठकों के लिए लाता रहता है।
23 April 2025 Current Affairs
लेखक: उस्मानी कोचिंग सेंटर टीम
अपडेटेड: 23 अप्रैल 2025
1: SpaDeX मिशन के तहत हाल ही में किन दो उपग्रहों के बीच सफलतापूर्वक दूसरा डॉकिंग पूरा किया है?
(a) CartoSat-3 और RISAT
(b) GSAT-30 और GSAT-31
(c) SDX01 (Chaser) और SDX02 (Target)
(d) INSAT-4A और INSAT-3D
Ans: (c) SDX01 (Chaser) और SDX02 (Target)
हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने दो उपग्रहों — SDX01 (Chaser) और SDX02 (Target) — के बीच SpaDeX (Space Docking Experiment) मिशन के तहत दूसरे सफल डॉकिंग ऑपरेशन को पूरा किया है. यह मिशन भविष्य में अंतरिक्ष में सैटेलाइट सर्विसिंग, रीफ्यूलिंग, मॉड्यूलर स्पेस स्टेशन और अंतरिक्ष में मानव मिशनों के लिए महत्वपूर्ण है.
2: ‘गरिया और बोर्शो बोरोन उत्सव 2025’ का उद्घाटन किसने किया?
(a) बिप्लब देब
(b) माणिक साहा
(c) रामेश बौद्ध
(d) सुदीप रॉय बर्मन
Ans: (b) माणिक साहा
गरिया और बोर्शो बोरोन उत्सव (Garia and Borsho Boron Utsav) 2025 का उद्घाटन त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान में किया. यह उत्सव त्रिपुरा के पारंपरिक सांस्कृतिक एवं जनजातीय विरासत से जुड़ा उत्सव है.
3: डॉ. मंगी लाल हाल ही में ICAR के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजय कुमार सिन्हा
(b) डॉ. मंगी लाल
(d) राजकिशोर सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b) डॉ. मंगी लाल
डॉ. मंगी लाल जाट को हाल ही में कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (DARE) के सचिव तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक (DG) के पद पर नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए की गई है, जो उनके कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होगी.
4: मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन किस केंद्रीय मंत्री ने 21 अप्रैल 2025 को किया?
(a) नितिन गडकरी
(b) हरदीप सिंह पुरी
(c) सर्बानंद सोनोवाल
(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
Ans: (c) सर्बानंद सोनोवाल
मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MICT) का उद्घाटन 21 अप्रैल 2025 को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया. इस अवसर पर उन्होंने क्रूज संचालन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया. यह टर्मिनल भारत का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल है, जिसे सालाना 1 मिलियन (10 लाख) यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ तैयार किया गया है। इसकी दैनिक क्षमता लगभग 10,000 यात्रियों की है. इस टर्मिनल की विशेषता यह है कि यह एक साथ पांच क्रूज जहाजों को ठहराने में सक्षम है.
5: वर्ल्ड अर्थ डे 2025 किस तारीख को मनाया गया?
(a) 20 अप्रैल
(b) 21 अप्रैल
(c) 22 अप्रैल
(d) 23 अप्रैल
Ans: (c) 22 अप्रैल
वर्ल्ड अर्थ डे हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है. इस साल इसकी 55वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस वर्ष की थीम “Our Power, Our Planet” रखी गई है, जो स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर देती है.
हिन्दी विषय की संपूर्ण तैयारी करने के लिए यहां क्लिक करें। सामान्य हिंंदी
निष्कर्ष: 23 April 2025 Current Affairs आज के करेंट अफेयर्स में भारत की अवसंरचना, खेल जगत, पर्यावरण संरक्षण, पारंपरिक कला और अंतरराष्ट्रीय खेलों की झलक साफ़ देखी जा सकती है। अगर आप नियमित रूप से ऐसी जानकारियों से अपडेट रहते हैं, तो यह आपकी परीक्षा की सफलता का रास्ता साफ़ कर सकता है।
आप इस भी सवालों को एक विडियों के माध्यम से भी देख सकते हैं।
ऐसी और जानकारियों के लिए उस्मानी कोचिंग सेंटर से जुड़े रहें और हर दिन की करेंट अफेयर्स अपडेट सबसे पहले पाएं।
Also Read:-
- 22 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
- 18 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
- 16 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
- 15 अप्रैल 2025 करंट अफेयर्स: जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
- Daily Current Affairs MCQs 14 April 2025