One liner Current Affairs in Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. हिंदुस्तान यूनिलीवर के नए MD, एशियाई विकास बैंक आदि को सम्मलित किया गया है.
1. वनडे क्रिकेट इतिहास में सुपर ओवर में सबसे बड़ा टोटल किस टीम ने बनाया है– नीदरलैंड
2. किस शहर मेंG20 के तीसरे इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित की जा रही है– ऋषिकेश
3. 27 जून को कितनी वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी ने रवाना किया-05
4. किस मंत्रालय ने हाल ही में भारत के लिए महत्वपूर्ण खनिजों की लिस्ट जारी किया है– खान मंत्रालय
5. किस शहर में अमेरिका के दिवाली पर स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है– न्यूयॉर्क
6. कितने स्टार्ट-अप यूथ को:लैब नेशनल इनोवेशन डायलॉग 2022 में स्टार्ट-अप को विजेता घोषित किया गया– 12
7. भारत के किस स्टेडियम में वनडे विश्व कप-2023 के शेड्यूल के अनुसार फाइनल मैच खेला जायेगा– नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद
8. किसे हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है– तुषार खांडकर
9. किस देश में फीफा अंडर-17 विश्व कप का आयोजन किया जायेगा– इंडोनेशिया
Also Read This:-