One liner Current Affairs in Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस, इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2023 आदि को सम्मलित किया गया है.
1. पहले भारतीय प्रधानमंत्री अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने वाले कौन है– नरेन्द्र मोदी
2. दुनिया का सबसे अच्छा शहर इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के अनुसार, रहने के लिहाज से कौन सा है– वियना (ऑस्ट्रिया)
3. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस हर साल कब मनाया जाता है– 23 जून
4. किस देश के साथ इफको ने हाल ही में नैनो लिक्विड यूरिया के निर्यात के लिए समझौता किया है– यूएसए (USA)
5. पीएम किसान मोबाइल ऐप को फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के साथ किसने लांच किया– नरेंद्र सिंह तोमर
6. तीसरे सबसे तेज़ क्रिकेटर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 शतक पूरे करने वाले कौन बने है– शाइ होप
7. हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2023 किस राज्य की हॉकी टीम ने जीती– मध्य प्रदेश
8. दुनिया में रहने के लिहाज़ से सबसे बेकार शहर इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के अनुसार, कौन सा है- दमिश्क (सीरिया)
Also Read This:-
5 thoughts on “One Liner Daily Current Affairs 23-24 June 2023”