Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

CRPF HCM & ASI Steno Exam 2023 | Reasoning Practices Set-1

Updated On:

Rate this post

CRPF Head Constable Exam Quiz in Hindi : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा हेड कांस्टेबल के कई पदों के लिए आवेदन निकाले गये हैं। यहाँ पर हम आपके लिए उन्हीं में से एक हेड कांस्टेबल के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रृंखला लेकर आये हैं। यहाँ पर हम आपके लिए CRPF HC Ministerial Quiz in Hindi लेकर आये हैं। अगर आपने CRPF Head Constable के लिए आवेदन किया है तो ये Important Questions for CRPF Head Constable Ministerial Quiz आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे।

CRPF Head Constable Ministerial Exam Quiz / Questions in Hindi

CRPF HC Ministerial Exam Questions in Hindi : हमारी टीम ने काफी रिसर्च कर के आपके लिए ये सभी क्विज़ तैयार किये हैं। ये सभी क्विज़ जो आपको CRPF Head Constable Ministerial परीक्षा के लिए दिए जा रहे हैं, सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल परिक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार ही बनाए गए हैं। अगर आप इन सभी प्रश्नों (Usmani Coaching Center) के माध्यम से तैयारी करते हैं तो अवश्य ही आपको इस परीक्षा में सफलता मिलेगी।

CRPF Head Constable Ministerial Exam Quiz in Hindi

CRPF Head Constable Reasoning Quiz in Hindi

1. B से A अधिक अमीर है

    A से C अधिक अमीर है ।

    C से D अधिक अमीर है।

    B सबसे अधिक अमीर है।

यदि उन्हें अमीरी के उपर्यक्त क्रम में बिठाया जाए तो मध्य की स्थिति में कौन होगा ?

(1) A

(2) B

(3) C

(4) D

Ans : (3) C

2. यदि :

B की माता A है             A का बेटा C है

E का भाई D है              B की बेटी E है

तो D की दादी कौन है?

(1) A

(2) B

(3) C

(4) D

Ans : (1) A

3. अरुण ने एक बिंदु A से चलना शुरू किया और 10 किमी पूर्व में बिंदु B तक गया, फिर वह उत्तर की ओर घूमा और 3 किमी चलकर बिंदु C पर पहुँचा, फिर यह पश्चिम की ओर मुड़ा और 12 किमी बिंदु D तक चला, फिर वह दक्षिण की ओर मुड़ा और बिंदु E तक 3 किमी चला । वह आरम्भिक बिंदु से किस दिशा में है?

(1) पूर्व

(2) दक्षिण

(3) पश्चिम

(4) उत्तर

Ans : (3) पश्चिम

4. एक आदमी अपने कार्यालय से चला और 5 किमी पूर्व की ओर गया। फिर वह बाएँ घूमा और 3 किमी चला। फिर वह बाएँ घूमा और 3 किमी चला। फिर वह दोबारा बाएँ घूमा और 5 किमी चला। वह आरम्भिक बिंदु से कितनी दूर है ?

(1) 3 किमी

(2) 4 किमी

(3) 6 किमी

(4) 7 किमी

Ans : (1) 3 किमी

5. एक घन की तीन स्थितियाँ दी गई हैं, उसके आधार पर यह पता करिये कि अंक 2 के सामने (opposite number) कौन – सा अंक पाया जाएगा ?

(1) 3

(2) 5

(3) 1

(4) 6

Ans : (4) 6

6. निम्नांकित आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?

(1) 16

(2) 13

(3) 9

(4) 7

Ans : (1) 16

7. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक संगठन में इन्जीनियरों को वृत्त द्वारा दर्शाया गया है, विधि विशेषज्ञों को वर्ग द्वारा और पर्यावरणविदों को त्रिकोण द्वारा। निम्नलिखित चित्र के अनुसार बोर्ड में सबसे अधिक प्रतिनिधित्व किनका है ?

(1) पर्यावरणविदों का

(2) विधि विशेषज्ञों का

(3) विधिक पृष्ठभूमि वाले इन्जीनियरों का

(4) इन्जीनियरी पृष्ठभूमि वाले पर्यावरणविदों का

Ans : (3) विधिक पृष्ठभूमि वाले इन्जीनियरों का

8. निम्नलिखित आरेखों में से कौन-सा आरेख विज्ञान, गणित और जैविकी के बीच संबंध को दर्शाता है ?

Ans : (4)

9. निम्नलिखित में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होती है ?

Ans : (4)

निर्देश दिये गये विकल्पों में से उस उत्तर-आकृति को चुनिये जिसमें प्रश्न आकृति निहित है।

10.

Ans : (2)

निर्देश (11-20) तक में दिये गये विकल्पों में से संबंधित अक्षरों / शब्द / संख्या / आकृति को चुनिये ।

11. वास्तुकार : भवन :: मूर्तिकार : ?

(1) संग्रहालय

(2) पाषाण

(3) छेनी

(4) प्रतिमा

Ans : (4) प्रतिमा

12. बर्फ : शीतलता :: पृथ्वी : ?

(1) भार

(2) गुरुत्‍वाकर्षण

(3) जंगल

(4) समुद्र

Ans : (2) गुरुत्‍वाकर्षण

13. REASON: SFBTPO:: THINK: ?

(1) SGHMJ

(2) UIJOL

(3) UHINKI

(4) UJKPM

Ans : (2) UIJOL

14. BCFE: HILK :: NORQ: ?

(1) TXWU

(2) TXUW

(3) TUXW

(4) TVWX

Ans : (3) TUXW

15. AZBY : CXDW :: EVFU ?

(1) GTHS

(2) GHTS

(3) GSTH

(4) TGSH

Ans : (1) GTHS

16. 24 : 60 ::  120: ?

(1) 160

(2) 220

(3) 300

(4) 108

Ans : (3) 300

17. M O : 13 11 :: H J:?

(1) 19 17

(2) 18 16

(3) 8 10

(4) 16 18

Ans : (2) 18 16

18.

Ans : (4)

19

Ans : (2)

20.

Ans : (3)

निर्देश (21-22): निम्न चार विकल्पों में से कौन सा विकल्प नीचे दिये गये शब्दों सार्थक क्रम दर्शाएगा ?

21. 1. चट्टान 2. पहाड़ी 3. पर्वत 4. पर्वतमाला 5. पत्थर

(1) 1, 3, 4, 2, 5

(2) 5, 1, 2, 3, 4

(3) 4, 3, 2, 5, 1

(4) 5, 2, 3, 4, 1

Ans : (2) 5, 1, 2, 3, 4

22. 1. वर्षा 2. मानसून 3. बचाव 4. बाढ़ 5. शरण 6. राहत

(1) 1, 2, 4, 5, 3, 6

(2) 5, 1, 2, 3, 4

(3) 4, 3, 2, 5, 1

(4) 5, 2, 3, 4, 1

Ans : (3) 4, 3, 2, 5, 1

निर्देश : दी गई अक्षर श्रृंखला के खाली स्थानों पर क्रम से रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर समूह उसे पूरा करेगा ?

23. l_n_m l l m_n_l

(1) m n m n

(2) m n n m

(3) m n m m

(4) n m n n

Ans : (2) m n n m

निर्देश (24-25) तक में नीचे दी गई श्रेणी में लुप्त संख्या / अक्षर / आकृति ज्ञात कीजिए

24. NOA, PQB, RSC, ?

(1) TUD

(2) DTU

(3) ENO

(4) FNQ

Ans : (1) TUD

25. 3, 10, 20, 33, 49, 68, ?

(1) 75

(2) 85

(3) 90

(4) 91

Ans : (3) 90

Related Post

CRPF HCM & ASI Steno Exam 2023 | Reasoning Practices Set-2

CRPF Head Constable Exam Quiz in Hindi : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा हेड कांस्टेबल के कई पदों के लिए आवेदन निकाले गये हैं। यहाँ ...

|

CRPF HCM & ASI Steno Exam 2023 | GK Practices Set-1

CRPF Head Constable Exam Quiz in Hindi : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा हेड कांस्टेबल के कई पदों के लिए आवेदन निकाले गये हैं। यहाँ ...

|

CRPF HCM & ASI Steno Exam 2023 | Hindi Practices Set -1

CRPF Head Constable Exam Quiz in Hindi : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा हेड कांस्टेबल के कई पदों के लिए आवेदन निकाले गये हैं। ...

|

Leave a Comment