CRPF Head Constable Exam Quiz in Hindi : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा हेड कांस्टेबल के कई पदों के लिए आवेदन निकाले गये हैं। यहाँ पर हम आपके लिए उन्हीं में से एक हेड कांस्टेबल के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रृंखला लेकर आये हैं। यहाँ पर हम आपके लिए CRPF HC Ministerial Quiz in Hindi लेकर आये हैं। अगर आपने CRPF Head Constable के लिए आवेदन किया है तो ये Important Questions for CRPF Head Constable Ministerial Quiz आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे।
CRPF Head Constable Ministerial Exam Quiz / Questions in Hindi
CRPF HC Ministerial Exam Questions in Hindi : हमारी टीम ने काफी रिसर्च कर के आपके लिए ये सभी क्विज़ तैयार किये हैं। ये सभी क्विज़ जो आपको CRPF Head Constable Ministerial परीक्षा के लिए दिए जा रहे हैं, सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल परिक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार ही बनाए गए हैं। अगर आप इन सभी प्रश्नों (Usmani Coaching Center) के माध्यम से तैयारी करते हैं तो अवश्य ही आपको इस परीक्षा में सफलता मिलेगी।
CRPF Head Constable Ministerial Exam Quiz in Hindi
CRPF Head Constable Hindi Quiz in Hindi
निर्देश (1-10): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्य दिए गए हैं। इनमें से तीन त्रुटिपूर्ण हैं। त्रुटि-रहित वाक्य छांटकर चिह्नित करें। यदि कोई भी वाक्य त्रुटिरहित नहीं है तो उत्तर (5) दीजिए।
1. (1) मैं आज प्रातःकाल के समय घूमने गया।
(2) मैं आज प्रातःकाल घूमने गया।
(3) मैं आज प्रात:काल को घूमने गया ।
(4) मैं आज प्रात:काल में घूमने गया।
Ans : (2) मैं आज प्रातःकाल घूमने गया।
2. (1) जब तक मैं नहीं आऊं तब तक तुम पढ़ता रहना।
(2) जब तक मैं नहीं आऊं उस समय तक तुम पढ़ते रहना।
(3) जब तक मैं न आऊं तब तक तुम पढ़ते रहना।
(4) जब तक मैं न आऊं उस समय तक तुम पढ़ते रहो।
Ans : (3) जब तक मैं न आऊं तब तक तुम पढ़ते रहना।
3. (1) मैं चाहता हूँ कि वह छुट्टी ले लेता ।
(2) मैं चाहता हूँ कि वह छुट्टी लेकर चला जाता।
(3) मैं चाहता हूँ कि वह छुट्टी लेता हुआ चला जाता।
(4) मैं चाहता हूँ कि वह छुट्टी लेकर चला जाय।
Ans : (4) मैं चाहता हूँ कि वह छुट्टी लेकर चला जाय।
4. (1) मैं सारी रात भर जागता रहा।
(2) मैं पूरी रात भर जागता रह गया।
(3) मैं सारी रात जागता रहा।
(4) मैं पूरी रात जागता रह गया।
Ans :(3) मैं सारी रात जागता रहा।
5. (1) यह काम मैं आसानीपूर्वक कर सकता हूँ।
(2) यह काम मैं आसानी से कर सकता हूँ।
(3) यह काम मैं आसानी सहित कर सकता हूँ।
(4) यह काम मैं आसानी के साथ कर सकता हूँ।
Ans : (2) यह काम मैं आसानी से कर सकता हूँ।
6. (1) बालक पढ़कर के खाना खाएगा।
(2) बालक पढ़ चुकने के बाद खाना खाएगा।
(3) बालक पढ़कर खाना खाएगा।
(4) बालक पढ़ चुकने के बाद में खाना खाएगा।
Ans : (3) बालक पढ़कर खाना खाएगा।
7. (1) परीक्षा के लिए जमकर के पढ़ाई करी जानी चाहिए।
(2) परीक्षा के लिए जमकर के पढ़ाई की जारी चाहिए।
(3) परीक्षा के लिए जमकर पढ़ना चाहिए।
(4) परीक्षा के लिए जमकर के पढ़ना चाहिए।
Ans : (3) परीक्षा के लिए जमकर पढ़ना चाहिए।
8. (1) वे उदारा होकर चले गए।
(2) वे उदास चेहरा लेकर चले गए।
(3) वे उदास चेहरे लेकर चले गए।
(4) वे उदास चेहरे से चले गए।
Ans : (1) वे उदारा होकर चले गए।
9. (1) उसके पास केवल एकमात्र एक पुस्तक है।
(2) उसके पास केवल एकमात्र एक ही पुस्तक है।
(3) उसके पास केवल एक पुस्तक है।
(4) उसके पास केवल एक ही पुस्तक है।
Ans : (3) उसके पास केवल एक पुस्तक है।
10. (1) परीक्षा के केवल चार दिन बचे हैं।
(2) परीक्षा के एकमात्र चार दिन बचे हैं।
(3) परीक्षा के एकमात्र चार ही दिन बचे हैं।
(4) परीक्षा के एकमात्र चार दिन ही बचे हैं।
Ans : (1) परीक्षा के केवल चार दिन बचे हैं।
निर्देश (11-20) निम्नलिखित वाक्यों में एक-एक स्थान रिक्त है। प्रत्येक वाक्य के नीचे विकल्प दिए गए उचित विकल्प का शब्द चुनकर रिक्त स्थान में भरें-
11. लोकतंत्र राज्य जनता में राष्ट्रीय भावना…….रूप से जागरित करता है।
(1) स्वाभाविक
(2) अस्वाभाविक
(3) संकीर्ण
(4) अनिरंजित
Ans : (1) स्वाभाविक
12. अन्न की बचत करना देश की उन्नति में……. होना है।
(1) बाधक
(2) साधक
(3) सहायक
(4) अवरोधक
Ans : (3) सहायक
13. भारतीय कलाकारों ने जीवन के अत्यन्त……. चित्र उतारे हैं।
(1) मनोरम
(2) निर्मम
(3) कोमल
(4) निरापद
Ans : (1) मनोरम
14. गांधी का अर्थशास्त्र धर्म और …….पर आधारित है।
(1) राज्य
(2) न्याय
(3) प्रशासन
(4) यश
Ans : (2) न्याय
15. पुरुषों को स्त्रियों का प्रेम……. प्राप्त है।
(1) वर-स्वरूप
(2) कर-स्वरूप
(3) धन-स्वरूप
(4) ऋण-स्वरूप
Ans : (1) वर-स्वरूप
16…….. दृष्टि राष्ट्रीयता का आधार है।
(1) धर्मनिरपेक्ष
(2) धर्मसापेक्ष
(3) धर्मबुद्ध
(4) धर्मग्रस्त
Ans : (1) धर्मनिरपेक्ष
17. चांदनी रात में नौका-विहार का अपना ही……..है।
(1) विस्मय
(2) आनंद
(3) भय
(4) चमत्कार
Ans : (2) आनंद
18. हमारा शरीर विभिन्न अंगों का …… रूप है।
(1) एकत्र
(2) संगठित
(3) सामूहिक
(4) सम्बद्ध
Ans : (2) संगठित
19. खिलाड़ियों को उनके साथी कंधों पर……गए।
(1) उठा उठा कर
(2) लाद-लाद कर
(3) बैठा-बैठाकर
(4) रख रखकर
Ans : (3) बैठा-बैठाकर
20. आज वह मुल्क भ्रष्टाचार का …… बना हुआ है।
(1) महल
2) किला
(3) अड्डा
(4) घर
Ans : (4) घर
निर्देश (21-25) : नीचे लिखे शब्दों के साथ पाँच शब्द और दिए गए हैं। इन शब्दों में से उचित विपरार्थी (विलोम ) चुनकर चिह्नित करें-
21. अगम
(1) सुगम
(2) दुर्गम
(3) निवाम
(4) निर्गम
Ans : (1) सुगम
22. मंथर
(1) गत्वर
(2) सत्वर
(3) नश्वर
(4) सीकर
Ans : (2) सत्वर
23. संपन्न
(1) विष्पन्न
(2) आसन्न
(3) विपन्न
(4) प्रच्छन्न
Ans : (3) विपन्न
24. गौरव
(1) मार्दव
(2) लाघव
(3) विभव
(4) पराभव
Ans : (2) लाघव
25. आविर्भाव
(1) तिरोभाव
(2) अभाव
(3) सद्भाव
(4) विभाव
Ans : (1) तिरोभाव